दुमका: स्कूल रुआर कार्यक्रम के सफलता को लेकर आयोजित कार्यशाला सम्पन्न
जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में शुक्रवार को स्कूल रुआर 2024 के उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यालय के प्रभारी शिक्षक एवं बीआरपी, सीआरपी ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख पूनम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर, बीपीओ विनोद कुमार एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय से छूटे हुए या ड्रॉप आउट एवं अनामांकित बच्चों को फिर से विद्यालय में नामांकित करने और नामांकन के पश्चात उनके ठहराव पर चर्चा की गयी।
कार्यशाला में बताया गया कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी विद्यालयों में रुआर 2024 के तहत एक आभियान संचालित किया जायेगा और इस अभियान के द्वारा वैसे बच्चे जो अनामंकित हैं या विद्यालय से ड्रॉप आउट हो गए हैं या जिनका विद्यालय में ठहराव नहीं हो पाया है। उन्हें बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत पुनः विद्यालय में नामांकित करना और ठहराव कराना सुनिश्चित करना है। साथ ही विद्यालय स्तर पर सभी छिजित और अनामांकित बच्चों को चिंहित कर उनके अभिभावक से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुनः विद्यालय में जोड़ना कार्यकम का मुख्य उद्देश्य है।
बीडीओ ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है और शिक्षक उनके भविष्य के निर्माता है| इसलिए स्कुली शिक्षा को मजबूत बनाने में विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ समन्वय स्थापित कर ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय में नामांकित करने और ठहराव कराना अनिवार्य होगा। तभी सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा सकता है।
बता दें कि शैक्षणिक गतिविधि में पांच साल से 18 आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन और नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षा में प्रोनती, विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव बनाए रखने के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा विद्यालय स्तर पर रुआर आभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम 16 जूलाई से 31 जूलाई तक संचालित किया जायेगा।
इस मौके पर बीआरपी वीरेंद्र नारायण अम्बस्ट, विद्यालय प्रधान शिक्षक, बीआरपी सीआरपी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे