देवघर एम्स में बिहार-झारखण्ड का पहला मातृ शिशु सिमुलेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन
दिनांक 19/07/2024 को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, देवघर (AIIMS, Deoghar) में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में बिहार-झारखण्ड का पहला मातृ शिशु सिमुलेशन प्रयोगशाला (MFS LAB) का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान देवघर निर्देशक प्रो. डॉ सौरभ वार्षेण्य ने कहा कि इससे विधार्थीयो के शैक्षणिक स्तर में बढ़ोतरी होगी तथा इससे
व्यवस्थित एवं सरलता से विधार्थियों को विषयवस्तु की जानकारी प्राप्त होगी। जिसके फलस्वरूप उच्च रूप से प्रशिक्षित चकित्सक का निर्माण संभव हो सकेगा।
इस कार्यक्रम में संकायध्यक्ष प्रो. डॉ हरमिन्दर सिंह, प्रो. डॉ प्रतिमा गुप्ता, चिकित्सा अधिक्षक प्रो. डॉ सत्य रंजन पात्रा, प्रो. डॉ प्रतिभा सिंह विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान जोधपुर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका राय समेत विभाग के अन्य चिकित्सक डॉ स्वाति, डॉ विनिता, डॉ स्वाति प्रिया, डॉ शिखा सहाय एवं डॉ रश्मि आदि उपस्थित रहे।
जानकारी हो कि 18.07.2024 को प्रो. डॉ दिनकर पाई, निर्देशक Simulation Lab MGM पुडुचेरी के नेतृत्व में प्रयोगशाला कराया गया। जहाँ सारे चिकित्सको को इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।