देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: भारतीय स्टेट बैंक कांवरिया सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन

आज दिनांक 20.07.2024 को भारतीय स्टेट बैंक कांवरिया सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा भी उपस्थित रहे।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सेवा शिविर विशेष रूप से श्रावण मास में आने वाले सभी देवतुल्य कांवरियों को समर्पित है। शिविर का उद्देश्य कांवरियों को शुद्ध पेयजल, नींबू पानी, मौसमी फल और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। इन सेवाओं का संचालन भारतीय स्टेट बैंक के सभी कर्मियों द्वारा अपने वेतन से योगदान कर किया जा रहा है। यह सुविधाएं पूरे श्रावण मास के दौरान प्रत्येक दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, ताकि कांवरियों को किसी भी समय इनका लाभ मिल सके।

इस शिविर का महत्व केवल सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों की निस्वार्थ सेवा भावना का एक प्रतीक है। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों द्वारा वर्षों से यह सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ष हजारों कांवरियों को सुविधाएं प्राप्त होती हैं।

भारतीय स्टेट बैंक के इस प्रयास से न केवल कांवरियों को यात्रा में सहूलियत मिलती है, बल्कि यह समाज में सेवा और सद्भावना की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। शिविर में कार्यरत सभी कर्मी निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं, जिससे कांवरियों को एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव हो सके।

शिविर उद्घाटन के मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा, विभु प्रकाश, मिथलेश, प्रफुल्ल कुमार झा, एन एन साह, धीरज कुमार, प्रणव कुमार, प्रभा शंकर झा, आदित्य कुमार, सत्यम कुमार, मृत्युंजया, नेहा, केशव, कुबेर सिंह, रतन कुमार, मोतीलाल,जी पी गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद थे।