देवघर: हंसध्वनि संगीत कला केन्द्र में संगीतांजलि का आयोजन
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बीते शाम हंसध्वनि संगीत कला केन्द्र में केन्द्र के शिष्य कुल द्वारा गुरु के सम्मानार्थ संगीतांजलि का आयोजन किया गया। हंसध्वनि परिवार द्वारा समवेत स्वर में निर्धारित केन्द्र के बाद शिष्य कुल द्वारा गुरु विश्वनाथ बनर्जी, सम्मानित अतिथि डॉ.वाई के शर्मा एवं आमंत्रित गुरु-आचार्य हरिशंकर बर्मन, चंदन चटर्जी, सुनीथ करन, प्रियव्रत मजुमदार, अनंत कुमार को बारी बारी से श्रद्धा उपहार भेंट देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद संगीतांजलि के क्रम में आशिता, अंजलि, दृष्टि, शगुन, चंद्रप्रभा, लक्की, शौर्य, सुधीर, आयूष, करन, पप्पू ने ‘उमंग मन फुल रहा’ गीत को समवेत स्वर में गाया तो शाश्वत ने शास्त्रीय संगीत, हर्ष राज ने भजन, प्रियंका ने शिव भजन की एकल प्रस्तुति दिया। जबकि सुष्मिता, जिया, शायना व मानसी ने अलग अलग भजन को भक्तिभाव से सुनाया तो तबले पर सबके साथ शुभ्रनील, चंदन, आदर्श, चंद्रशेखर एवं शशिकांत ने वारि वारि से संगत किया। छात्रा सुरुचि एवं सुष्मी ने कार्यक्रम का संचालन की। संगीतांजलि के उपरांत सभी गुरुओं ने गुरु पूर्णिमा की विशेषता एवं संगीत में शीर्षतम लक्ष प्राप्ति के लिए लगन, निष्ठा, भक्ति व संघर्षों का सौदाहण ब्याख्या किया।