दुमका: कांवरियों के जयघोष से गुंजा शिवनगरी बासुकीनाथ, श्रावण के पहली सोमवार को जलार्पण के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बासुकीनाथ: राजकीय श्रावणी मेला 2024 के विश्व प्रसिद्ध शिवनगरी बासुकीनाथ में पहले दिन पहली सोमवारी को देश विदेश से आये कांवरिया श्रद्धालुओं की जलार्पण को लेकर भारी भीड़ उमड़ी। श्रावण मास के पहले दिन से ही शिवनगरी बासुकीनाथ शिवभक्तों के जयघोष से गुंजायमान हो गया। सम्पूर्ण बासुकीनाथ के नगर निवासी आगंतुक कांवरिया श्रद्धालुओं के शिवभक्ति को देख भाव विभोर हो रहे।
श्रावण मास में बासुकीनाथ नगर में शिवभक्ति की लहर उछाल मार रही है। केसरिया रंगो को कतार पल पल हर पल बढ़ती ही जा रही है।
श्रावण मास के पहले दिन मंदिर प्रशासन द्वारा बाबा बासुकीनाथ का गेट प्रातः लगभग तीन बजे खोला गया। गर्भगृह की साफ सफाई और सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद कांवरिया रुट लाइन में कतार में लगे श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद आगंतुक श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलार्पण प्रारंभ किया गया। कांवरियों की लंबी कतार हर हर महादेव एवं बाबा बासुकीनाथ के नारे लगा रहा था। राजकीय श्रावणी मेला 2024 के प्रशासनिक व्यवस्था देख आगंतुक श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी जा रही है। शाम चार बाजे तक हजारों आगंतुक श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक किया।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा