देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर के दीपक कर भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन

एशियाई हैंडबॉल महासंघ के नेतृत्व में आयोजित 10वीं एशियन बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता जो कि 6 मई से 15 मई तक ओमान देश के राजधानी मस्कट में होने वाली है।
इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय हैंडबॉल टीम में देवघर जिला के दीपक कुमार का चयन बतौर गोलकीपर किया गया है।
दीपक कुमार मूल रुप से गोड्डा जिला का रहने वाला है, पिछले दो वर्षों से दीपक देवघर के बिरसा हैंडबॉल अकादमी में निरंतर रूप से अपना अभ्यास राष्ट्रीय कोच सह जिला सचिव राजेश रंजन के नेतृत्व में कर रहे हैं। बता दें कि दीपक पहले भी यूथ भारतीय हैंडबॉल टीम के तरफ से साल 2022 में बहरीन देश के मानामा में आयोजित 9वां एशियन यूथ हैंडबॉल प्रतियोगिता खेल चुके है । दीपक आज तक झारखंड हैंडबॉल टीम से बतौर गोलकीपर के 3 सीनियर राष्ट्रीय एवं 2 जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
दीपक ने अपनी तैयारी देवघर के बिरसा हैंडबॉल अकादमी में रहते हुए अपने राष्ट्रीय कोच राजेश रंजन से की है। दीपक ने बताया कि वो अपने इस उपलब्धि का पहला श्रेय देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा,अपने कोच सह जिला हैंडबॉल संघ के सचिव राजेश रंजन, संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के निदेशक सौगाता कर, संघ के मुख्य संरक्षक डॉ जयचंद राज, चेयरमैन संजय मालवीय, उपाध्यक्ष रवि केसरी, सुनील कुमार, रीता चौरसिया के साथ झारखंड हैंडबॉल संघ के सचिव इमरान मसूद खान एंव झारखंड हैंडबॉल संघ के पूरे परिवार को दिया।
दीपक के पिता जगदीश मिस्त्री एंव माता ने कहा कि ये काफी गौरव की बात हैं कि उनका बेटा एक बार फिर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।
इसी मौके पर अकादमी के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनव कुमार, साक्षी भारद्वाज, त्रुषा कुमारी, आयुषी कुमारी सहित संघ के उपाध्यक्ष योगी तिवारी, संयुक्त सचिव प्रियम भारद्वाज, रितेश केसरी ने दीपक को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।