देवघर: विश्व सनातन वैदिक संघ द्वारा मासव्यापी निःशुल्क काँवरिया सेवा शिविर का उद्धाटन
मंगलवार को खजुरिया गेट स्थित काँवरिया पथ पर विश्व सनातन वैदिक संघ के द्वारा चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह सह निःशुल्क काँवरिया सेवा शिविर का उद्धाटन फीता काट कर किया गया। इस निःशुल्क सेवा शिविर उद्धाटन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नारायण दास एवं समाजसेवी रीता चौरसिया शामिल हूई। पतंजली के जिला प्रभारी अनुज बर्णवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
जानकारी हो कि यह शिविर विश्व सनातन वैदिक संघ व सलूजा गोल्ड के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है। इस सेवा शिविर में निरंतर एक महीने तक निःशुल्क रूप से पानी, फल, निंबू शरबत एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम को अध्यक्षता प्रदान कर रहे विश्व सनातन वैदिक संघ के संस्थापक रोशन मिश्रा ने विधायक नारायण दास को संगठन के सचिव लक्ष्मीकांत मालवीय ने समाजसेवी रीता चौरसिया को एवं शिवम सिंह ने पतंजली के जिला प्रभारी अनुज बर्णवाल को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। संस्थापक रोशन मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन के गतिविधियों के विषय में जानकारी दी उन्होंने कहा की आज विश्व सनातन वैदिक संघ अपने यात्रा की चार वर्ष पुरा कर चुका है कोरोना के उस विपरीत परिस्थिति में संघ का स्थापना हुआ तब से हमलोग शिक्षा, सेवा और समरसता को केन्द्र में रखकर मानव विकास एवं समाज कल्याण का काम कर रहे हैं, सनातन धर्म मानवता का धर्म है और हमलोग मानवता के पुजारी हैं। इस अवसर पर विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीकांत मालवीय, संगठन मंत्री धीरज झा, प्रदेश प्रभारी राकेश सिंह, मिडिया प्रभारी विकास राउत, जिला प्रभारी पतंजली अनुज बर्णवाल, दिलखुश कुमार, शिवम सिंह, रौशन दुबे, अनुराग आनंद, ब्रजेश सिंह, कपिल देव, रंजय राय, अजित वर्णवाल, बिपुल कुमार सिंह म, अभिनव कुमार इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित हुए।