दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: शिक्षक-अभिभावक बैठक संपन्न

जामा: + 2 उच्च विद्यालय, जामा में गुरुवार को प्राचार्य अजीत कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक का बैठक किया गया। बैठक में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह शिक्षक बुलबुल कुमार ने विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने उपस्थित होकर विद्यालय में छात्र छात्राओं से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार किया। साथ ही +2 शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार, शिक्षक मृत्युंजय कुमार, रामाकांत कुमार सिंह, साइमन सोरेन, शाकंभरी सरिता कुन्दन, अनामिका कुमारी, कुमारी रश्मि शर्मा, नयन कुमार, जीवन कुमार साह, अभिजीत दत्ता, अम्बिका मंडल, अनामिका हेम्ब्रम, सुरंजना घोष, नन्द किशोर कोल, पंकज कुमार वर्मा, सुनील कुमार पंडित ने सभी अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित छात्र-छात्राओं की पढ़ाई व उसकी सफलता एवं भविष्य को लेकर सफल विचार पर परिचर्चा किया।
कुमारी रश्मि शर्मा शिक्षक सुरंजन घोष के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने भाषण, नृत्य एवं नाटक का आयोजन सामाजिक जागरूकता विषय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया।
विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा महामुनि किस्कू ने छात्र छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति, टिफिन (मध्याह्न) के समय बच्चों के विद्यालय से घर भाग जाने की समस्या, छात्र छात्राओं के अपने घरों में विद्यालय में पढ़ाये गए पाठ का अध्ययन न करने सम्बन्धी समस्या , छात्र छात्राओं के ससमय विद्यालय न आने की समस्या, छात्र छात्राओं के ड्रेस में न आने की समस्या पर विस्तृत बातचीत की गयी।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे