देवघर: पतंजलि योगपीठ द्वारा योग शिक्षक का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया
आज दिनांक 26/7/2024शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देश में चल रहे डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय में संचालित नियमित निशुल्क योग कक्षा की योग शिक्षक मंजू बरनवाल के नेतृत्व में विगत 9माह में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत दो सहयोग शिक्षक को डॉक्टर अंबेडकर पुस्तकालय में योग शिक्षक का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय के कार्यकारी अध्यक्ष महेश प्रसाद लंकेश, योग साधक त्रिवेणी वर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, शिक्षक नंदलाल पंडित, धर्मेंद्र पासवान जी के हाथों से योग साधक राजेंद्र राय (सियाराम)और ज्योति बरनवाल को योग शिक्षक का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर योग शिक्षक मंजू बरनवाल ने कहा कि दोनों योग शिक्षक को पतंजलि परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।मुझे पूरा विश्वास है कि आपलोगो की सहयोग से देवघर में योग का तेजी से विस्तार होगा और इसका लाभ देवघर वासी ले सकेंगे।इस अवसर पर त्रिवेणी वर्मा ने कहा कि मैं विगत छह माह से अंबेडकर पुस्तकालय में चल रहे निशुल्क योग सेवा शिविर में लगातार आ रहा हूं और इसका मुझे काफी लाभ हुआ है इसके लिए महिला पतंजलि योग समिति की योग शिक्षक मंजू बरनवाल बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से इंजीनियर महेश प्रसाद लंकेश, शिक्षक नंदलाल पंडित, त्रिवेणी वर्मा, अधिवकता राजकुमार बरनवाल, धमेंद्र पासवान, राजेंद्र राय, नीतू सिंह, विनीता कुमारी, अर्चना देवी, सरिता बरनवाल, ज्योति बरनवालऔर योग शिक्षक (सोशल मीडिया प्रभारी) मंजू बरनवाल और दर्जनों योग साधक उपस्थित थे।
रिपोर्ट: अजय संतोषी