दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: इग्नू अध्यन केन्द्र में नामांकन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


आज दिनांक 27-7-2024 को मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर के इग्नू अध्यन केन्द्र 87019 के द्वारा जुलाई 2024 सत्र में नामांकन हेतु छात्र -छात्राओं एवं शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय देवघर से सहायक निदेशक प्रो डॉक्टर सरोज मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर के इग्नू अध्यन केन्द्र के समन्वयक डॉ गजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया इनके द्वारा सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ भेंट कर क्षेत्रीय निदेशक का स्वागत किया गया। तत्पश्चात इस ग्रामीण परिवेश में अवस्थित राशि ग्रामीण महाविद्यालय में इग्नू अध्ययन केंद्र 87019 खुलने पर माननीय निदेशक प्रो डॉक्टर सरोज मिश्रा के प्रति आभार प्रकट किया, सचमुच इस क्षेत्र में इग्नू अध्यन केन्द्र खुलना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उच्च शिक्षा के प्रति सोच को चरितार्थ करने में सहायक होगा, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री की सोच उच्च शिक्षा के लिए सन् 1950 तक 50 प्रतिशत जो रेखांकित किया है उस दिशा में ग्रामीण क्षेत्र में इग्नू अध्यन खुलना एक बरी पहल है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक प्रो डॉक्टर सरोज मिश्रा जी ने जुलाई 2024 सत्र हेतु नामांकन एवं इग्नू अध्यन केन्द्र के अन्तर्गत विभिन्न विषयों की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाले साथ ही इस इग्नू अध्यन केन्द्र में जिन विषयों की स्वीकृति अब तक नहीं मिल पाई है उस दिशा में अग्रतर कारवाही का आश्वासन दिया।
धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग के सहायक व्याख्याता डॉ स्वर्ण कुमार सिंह जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो अशोक कुमार राय,डाॅ रीना कुमारी, प्रोफेसर विभाष चन्द्र झा, प्रोफेसर नव कुमार पाल,प्रो काजल मंडल, प्रोफेसर आशिष कुमार मंडल, प्रोफेसर जय मंगल राय, प्रोफेसर आनंद गोपाल घोष, प्रोफेसर अफरोज अहमद खान सहायक मुकेश कुमार धीवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्ट: अजय संतोषी