दुमका: एसकेएमयू के तीन स्नातकोत्तर विभागों में विभागाध्यक्षों की नियुक्ति
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तीन स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा होने के कारण उन्हें बदल दिया गया। इनमें स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र, इतिहास और मनोविज्ञान विभाग शामिल हैं। स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. टी.पी. सिंह को एक बार फिर विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि इतिहास विभाग में डॉ स्नेहलता मुर्मू के स्थान पर एसपी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार को नया प्रभारी विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में डॉ. विनोद कुमार शर्मा के स्थान पर एसपी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. कलानंद ठाकुर को नया प्रभारी विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा तत्कालीन प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें एसपी कॉलेज जॉइन करने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.एन अधिकारी ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ. टीपी सिंह का कार्यकाल दो वर्षों का होगा, जबकि दोनों प्रभारी विभागाध्यक्षों का प्रभार अगले आदेश तक रहेगा। ज्ञात हो कि कुछ शिक्षक पूरे विश्वविद्यालय में वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए स्नातकोत्तर विभाग में विभागाध्यक्ष की नियुक्ति की मांग कर रहे थे, इस बार कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने उक्त तीनों विभागों में वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए विभागाध्यक्षों की नियुक्ति की है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन