दुमका (शहर परिक्रमा)

मधुमक्खियों के हमले से घायल भाजपा मंडल के महामंत्री की मौत

बासुकीनाथ(दुमका): मंगलवार को जरमुंडी थाना क्षेत्र के बलाथर गांव में मधुमक्खियों के झुंड के हमले से गंभीर रुप से घायल दिवाकर राणा (यादव) की दर्दनाक मौत हो गई। दिवाकर राणा जरमुंडी प्रखंड के भाजपा मंडल के महामंत्री थे। उनके देहांत की खबर सुनकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। मंगलवार को सुबह दिवाकर अपने घर में घरेलू काम कर रहा था कि मधुमक्खियों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से वह घबराकर वह बाहर की तरफ भागा लेकिन गुस्साए मधुमक्खियों ने अपने डंको से उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर रुप से घायल दिवाकर को उसके परिजनों ने रेफरल अस्पताल जरमुंडी ईलाज के लिए लाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए दुमका रेफर कर दिया। ईलाज के दौरान गंभीर रुप से घायल दिवाकर यादव की फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। अंत्य परीक्षण के बाद मृतक की लाश को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया । दिवाकर की असमय मौत से उसके घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।

संवाददाता: शोभाराम पंडा