मैकाले शिक्षा नीति से नई शिक्षा नीति को आलंबन करने में इग्नू सक्षम: डॉ सरोज कुमार मिश्र
आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को इग्नू अध्ययन केंद्र एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में प्लस टू आर मित्रा विद्यालय देवघर में जुलाई 2024 सत्र में इग्नू में नामांकन हेतु एक प्रमोशनल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र उपस्थित थे। प्लस टू के शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र ने इग्नू के सभी कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बदलते समय में इग्नू की महत्ता मैकाले शिक्षा नीति से नई शिक्षा नीति को आलंबन करने में सक्षम है। आज देश-विदेश में इग्नू के शिक्षार्थियों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है क्योंकि इग्नू अपने आप को समय के अनुसार ढालने में सक्षम है। शिक्षार्थियों के लिए इग्नू के द्वारा डिग्री के साथ-साथ डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा की सभी शिक्षार्थी अपने मनपसंद विषय का चयन कर सकते हैं। इस विश्वविद्यालय में 35 लाख शिक्षार्थी आज भी नामांकित हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह के समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी ने अपने अध्ययन केंद्र की विशेषताओं को शिक्षार्थियों के समक्ष रखा एवं अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना नामांकन 87012 स्टडी कोड में करावें। प्लस टू आर मित्रा विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार सिंह एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।
अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद राज जजवाडे ने सभी अतिथियों एवं शिक्षार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।