दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: पी. जी. सेमेस्टर-4 की परीक्षा शुरू

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में गुरुवार से पीजी सेमेस्टर-4, सत्र-2022-26 की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें विश्वविद्यालय का दिग्घी कैंपस, देवघर कॉलेज देवघर, गोड्डा कॉलेज गोड्डा और साहेबगंज कॉलेज साहेबगंज शामिल हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने बताया कि इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के कुल 4319 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं और यह परीक्षा 1 से 3 अगस्त तक चलेगी। विदित हो कि परीक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में हिंदी, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, बांग्ला, संस्कृत, फारसी, भूगर्भशास्त्र और संथाली शामिल है, जबकि ग्रुप-बी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, उर्दू एवं भौतिकी शामिल हैं। गुरुवार को पेपर-13 की प्रथम एवं द्वितीय पाली में दोनों ग्रुप की परीक्षा संपन्न हुई। शुक्रवार को दोनों ग्रुप के पेपर-14 की परीक्षा क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पाली में होगी। परीक्षा व्यवस्था को देखने एवं निरीक्षण करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बिमल प्रसाद सिंह भी विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद उन्होंने केंद्राधीक्षक डॉ. एस एल बोंडया को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया।
दिघी परिसर के केंद्र अधीक्षक डॉ. एस एल बोंडया ने बताया कि दोनों पालियों में कुल 1584 विद्यार्थियों में से 1571 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इनमें से पहली पाली में 828 में से 821 उपस्थित रहे और 7 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 756 में से 750 उपस्थित रहे और 6 अनुपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन