देवघर: काठमांडू के श्री पशुपति नाथ कांवड़िया संघ द्वारा 111111/- के महाप्रसाद का वितरण
आज दिनांक 02.08.24 को काठमांडू, नेपाल के श्री पशुपति नाथ कांवड़िया संघ द्वारा खिजुरिया, भूतबांग्ला अवस्थित बेबी डेकोरेशन वंशिका पैलेस में लगभग 1लाख 01हज़ार 1 सौ 11रूपए के महाप्रसाद, जूस, अमूल कूल, लस्सी, सरबत, दही, आइसक्रीम इत्यादि का वितरण कांवरिया भक्तों के बीच किया गया।
ज्ञात हो कि पिछले 10 वर्षों से श्री पशुपति नाथ कांवड़िया संघ के सदस्य सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम आते हैं और जलार्पण के पश्चात् कांवरियों की सेवा भी करते हैं।
इसी क्रम में संघ के एक कांवरिया सदस्य ने बताया कि हम सभी कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से पिछले चालिस साल से गंगा जल लेकर आते हैं। रास्ते में बहुत सारे दिक्कत की सामना करना पड़ता है। इसलिए हम अन्य कांवरियों की परेशानी देख समझकर उनकी सेवा करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इस बार दुम्मा से लेकर भुतबंगला तक की व्यवस्था बहुत ही अच्छा है। लगता है जैसे हम मखमली रास्ते में चल रहे हैं। इस बार दुम्मा से बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण पहुंचने में थकान महसूस नहीं हुई।
संवाददाता: अजय संतोषी