दुमका: एसकेएमयू ने किया आगामी दीक्षांत समारोह को लेकर विभिन्न समितियों का गठन
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने आगामी दीक्षांत समारोह के लिए शुक्रवार को विभिन्न समितियों का गठन किया है।
मालूम हो कि विश्वविद्यालय में 30 अगस्त 2024को दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है, इसलिए तैयारियों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने आयोजन समिति समेत अन्य समितियों का गठन किया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह हैं, जबकि संयोजक कुलसचिव डॉ एसएन अधिकारी हैं। इसके अलावा डीएसडब्लू डॉ.जयेंद्र यादव, प्रॉक्टर डॉ.राजीव कुमार, डीन डॉ पीपी सिंह, डॉ.टी.पी. सिंह व डी. एन. गोराई, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार साह, वित्त पदाधिकारी डॉ.बिजय कुमार, सीसीडीसी डॉ.अब्दुस सत्तार, खेल निदेशक डॉ.सुजीत सोरेन, पीआरओ दीपक कुमार व अन्य समितियों के संयोजक इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कुल 17 समितियों का गठन किया गया है। प्रो. रविन्द्र के.एस. चौधरी को एकेडमिक प्रोसेशन समिति का समन्वयक बनाया गया है तथा डॉ. एस.एल. बोंडाय और डॉ. पूनम हेम्ब्रम को इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
स्नातकोत्तर इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक अमिता कुमारी को एंकर कमेटी का संयोजक बनाया गया है तथा देवघर कॉलेज की डॉ. अंजनी शर्मा को इस कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। डॉ. राजीव कुमार को अटायर समिति का समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा डॉ. बिजय कुमार, डॉ. एसके सिन्हा, डॉ. जेके साह, डॉ. अब्दुस सत्तार, डॉ. स्नेहलता मुर्मू एवं डॉ. पूनम हेम्ब्रम को इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। वित्त अधिकारी डॉ. बिजय कुमार को बजट समिति का समन्वयक बनाया गया है तथा डॉ. जे.के. शाह और प्रमिल कुंदन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार शाह को उपाधि, मोनेंटो एवं मेडल समिति का समन्वयक बनया गया है तथा इस समिति के सदस्य परीक्षा ओएसडी डॉ. इंद्रनील मंडल, पीएचडी ओएसडी डॉ. इंद्रजीत कुमार, नेतलाल मिर्धा, धर्मवीर, मनोज, कुणाल एवं परीक्षा विभाग के सभी गैर-शिक्षण कर्मचारी हैं। विश्वविद्यालय के जन सूचना पदाधिकारी डॉ अजय सिन्हा को आमंत्रण वितरण समिति का समन्वयक बनाया गया है तथा डॉ एसटी खान, अजय झा, मनीष, अकालू एवं नथालियाल हेम्ब्रम को इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार को मीडिया समिति का समन्वयक बनाया गया है तथा इस समिति में डॉ. अजय सिन्हा, डॉ. अमित मुर्मू, डॉ. होलिका मरांडी एवं डॉ. सीमा कुमारी शामिल हैं। डॉ. सैमुअल किस्कू को एनसीसी एवं पुलिस बैंड समिति का समन्वयक बनाया गया है तथा डॉ. रीना कुमारी को इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। प्रकाशन समिति का संयोजक डॉ. नीलेश कुमार को बनाया गया है। अमिता कुमारी, डॉ. राजेश यादव, डॉ. बिनोद मुर्मू और स्वेता बास्की इस समिति के सदस्य हैं। राजभवन मनोरंजन समिति का संयोजक डॉ. एस.के. सिन्हा को बनाया गया है। राजेश कुमार और डॉ. कलानंद ठाकुर इस समिति के सदस्य हैं। स्वागत समिति का संयोजक डॉ. डी.एन. गोरे को बनाया गया है। इसमें दस अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों को सदस्य बनाया गया है। जलपान समिति का संयोजक डॉ एसटी खान को बनाया गया है। इस समिति में दीपक कुमार, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ सुजीत सोरेन, भोला राउत, ओमप्रकाश समेत अन्य शिक्षकेतर कर्मचारियों को शामिल किया गया है। रजिस्ट्रेशन एवं वस्त्र वितरण समिति का संयोजक डॉ. डीके मिश्रा को बनाया गया है। इस समिति में डॉ. इंद्रनील मंडल, डॉ. रंजना त्रिपाठी, डॉ. राजीव केरकेट्टा, डॉ. आमिर हसन, डॉ. राजेश प्रसाद, पल्लवी चौधरी एवं कृष्णा कुमारी शामिल हैं। यात्रा भत्ता समिति का संयोजक डॉ. बिजय कुमार को बनाया गया है। इस समिति में प्रमिल कुंदन, अजय झा, अमरेश भारद्वाज आदि शामिल हैं। पारंपरिक स्वागत समिति की संयोजक डॉ. शर्मिला सोरेन को बनाया गया है। इस समिति में डॉ. चापावती सोरेन, डॉ. ईश्वर मरांडी और केबी टोप्पो शामिल हैं। परिवहन समिति का संयोजक डॉ. पी.पी. सिंह को बनाया गया है। इस समिति में डॉ. अनिल वर्मा, अतुल झा और राजकिशोर शामिल हैं। कुलानुशासक डॉ. राजीव कुमार को आयोजन स्थल प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है।
इसमें सदस्य के रूप में डॉ.बिजय कुमार, डॉ. राजेश यादव, डॉ. बिनोद मुर्मू, रंजन कुमार, मनीष सोरेन, असलम और पंकज को शामिल किया गया है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन