दुमका: जामा में मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना में लगे शिविर में मात्र तीन आवेदन की हुई ऑनलाइन इंट्री
जामा प्रखंड के सभी 23 पंचायत मुख्यालयों में शनिवार को झारखंड मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना के तहत लगाये गये शिविर में कुल 1906 आवेदन प्राप्त किये गये जबकि मात्र 3 आवेदन का ही ऑनलाइन इंट्री किया जा सका। जानकारी के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायत भवन में आठ दिवसीय कैंप का शुभारभ शनिवार को किया गया। शिविर में योग्य लाभुको से आवेदन प्रपत्र प्राप्त किया जा रहा है। कैंप में आवेदन प्रपत्र की प्राप्ति और ऑन लाइन इंट्री कराने के लिए सभी पंचायत भवन में कर्मियो एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है। बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पलासी पंचायत में दो और छैलापाथर पंचायत में एक आवेदन की ऑनलाइन इंट्री हुई है। पहले दिन अधिकांश कैंप में साईट नही खुलने से ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र की इंट्री नही हो पायी। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर ने इस दौरान भैरोपुर, चिकनिया, नाचनगड़िया, खटंगी, आसनसोल कुरवा, सिकटिया एवं ढोढ़ली में लगे शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 21-49 आयु वर्ग की महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रुपए पेंशन स्वरूप आर्थिक सहायता राशि का भूगतान किया जाना है। लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है। आवेदिका झारखण्ड की निवासी हो, उनकी आयु 21 वर्ष से 49 वर्ष तक हो। आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो। जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर 2024 तक उठा सकते हैं। सभी योग्य लाभुक मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की छाया प्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी राशन कार्ड)/केरोसिन ओइल राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) या हरा रंग का पृथक राशन कार्ड से आच्छादित होना चाहिये।
इस मौके पर सभी पंचायत के मुखिया सहित सभी प्रतिनियुक्त कर्मी व पर्यवेक्षक मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे