देवघर (शहर परिक्रमा)

मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की धूम, आप भी ऐसे करें आवेदन

आज दिनांक 04.08.2024 को जिले के सभी 194 पंचायतों, नगर निगम व नगर परिषद के सभी वार्डों में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान देवघर प्रखंड अंतर्गत 2452 आवेदनों को प्राप्त किया, देवीपुर प्रखंड अंतर्गत 1862, मोहनपुर प्रखंड में 2825, सरवां प्रखंड में 1569, सोनारायठाढ़ी प्रखंड में 1028, मधुपुर प्रखंड में 3560, सारठ प्रखंड में 3557, पलोजोरी प्रखंड में 2086, करों प्रखंड में 2136, एवम मार्गोमुंडा प्रखंड में 1343, आवेदनों को ऑनलाइन इंट्री किया गया। इसके अलावा देवघर अंचल अंतर्गत 1416, मोहनपुर अंचल में 211 एवं मधुपुर अंचल अंतर्गत 1614 आवेदनों प्राप्त किया गया। ऐसे में संपूर्ण जिले में कुल 24659 आवेदनों प्राप्त किये गए। साथ ही 03 अगस्त से 10 अगस्त तक विशेष कैम्प का आयोजन लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में किया जायेगा, ताकि शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से जोड़ा जा सके।

आज दूसरे दिन आयोजित विशेष कैम्प में काफी संख्या में महिलाएं निःशुल्क फॉर्म प्राप्त कर उत्साहित और अपनी प्रशन्नता जाहिर करती दिखी। ज्ञात हो कि 21 वर्ष से 50 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से जोड़ा जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया दिया जायेगा। ऐसे में शेष बचे हुए दिनों में योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा। साथ ही योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक व वोटर कार्ड की छाया प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा।