देवघर: श्रावण के तीसरे सोमवारी को कांवरियों की सेवा में तैनात रहे रेडक्रॉस के सदस्य
राजकीय श्रावणी मेला के तीसरे सोमवारी अवसर पर लाखों की संख्या में देवतुल्य कांवड़ियों का आगमन बाबा बैद्यनाथ की नगरी में हुआ और अहले सवेरे से ही जलार्पण हेतु सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण हेतु प्रतीक्षारत थे, सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा के उपरांत बाबा नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा को उत्तम बनाने के उद्देश्य से क्यू कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल्ले पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित निशुल्क सेवा शिविर में निरंतर सेवा दी जा रही है।
आज के अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए पंक्ति चालू होने के साथ ही रेडक्रॉस का सेवा शिविर भी कांवरियों की सेवा में सेवारत था जिसमें इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, संगीता सुल्तानिया, सुरेशानंद झा, महेश कुमार, विजय प्रताप सनातन, सुधांशु शेखर बरनवाल, राजीव झा, सेवायत पंकज, नितेश, अक्षय, सूरजभान, उत्तम, श्रवण, राधा, लखपति, मनोहर, शिवम, नीरज, सौरव, सन्नी, कौशल सहित अन्य सदस्य कांवरियों की सेवा में लग रहे और उन्हें पेयजल एवं फलहार प्रदान करते रहे।