देवघर: इग्नू अध्ययन केंद्र एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में प्रमोशनल बैठक का आयोजन
आज दिनांक 05 अगस्त 2024 को इग्नू अध्ययन केंद्र एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, देवघर में जुलाई 2024 सत्र में इग्नू में नामांकन हेतु एक प्रमोशनल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र उपस्थित थे।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र ने इग्नू में चल रहे सभी कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नई शिक्षा नीति के कारण इग्नू का क्रेज शिक्षार्थियों के लिए पहली पसंद बन गया है क्योंकि शिक्षार्थियों को पढ़ने की अध्ययन सामग्री के साथ-साथ अवकाश के दिनों में काउंसलिंग क्लास की सुविधा उपलब्ध है। यूजीसी के नोटिफिकेशन के अनुसार आज प्रत्येक छात्र रेगुलर एवं दूरस्थ शिक्षा की एक साथ डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यहां केवल सामान्य विषयों की पढ़ाई नहीं बल्कि प्रबंधन संबंधी विषयों की भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध है।
इग्नू में नामांकित छात्र प्रतियोगिता परीक्षा में भी सफल रहते हैं क्योंकि प्रतिदिन वर्ग व्यवस्था में उन्हें शामिल नहीं होना पड़ता है। इग्नू में यह भी सुविधा है कि नामांकित छात्र अगर परीक्षा के समय किसी अन्य शहर में निवास करते हैं तो परीक्षा फॉर्म भरने वक्त अपना परीक्षा केंद्र निकट के परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकते हैं। इग्नू का यह लचीलापन सामान्य शिक्षार्थियों के लिए एक वरदान है।
शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक श्री हिमांशु देव ने अपने अनुभव को साझा करते हुए विश्वविद्यालय के साथ अपने जुड़ाव को शिक्षा जीवन का वरदान बताया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवघर के प्रभारी अर्चना कुमारी ने इग्नू के सहायक निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्रा का स्वागत करते हुए कहा कि यह आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए अविस्मरणीय है। शिक्षकगण में विवेकानंद प्रसाद, मनीष कुमार, खुशबू कुमारी, इत्यादि उपस्थित थी।
धन्यवाद ज्ञापन विवेकानंद प्रसाद ने की।