देवघर: भगवान शिव के चित्र में रंगभरो प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा
पीहू, नित्या, माही, सानवी, पृथ्वी व शैला अपने-अपने ग्रूपों में जिले में अव्वल
स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले पिछले दिन संपूर्ण भारत में भगवान शिव रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाई थी। आज देवघर व दुमका जिला का परिणाम बताया गया।
प्रतिभागियों को चार ग्रूपों में बाँटा गया था। वर्ग नर्सरी से द्वितीय तक के विद्यार्थियों को ग्रुप ए, तृतीय से षष्ठ को ग्रुप बी, सप्तम से दशम को ग्रुप सी एवं अन्य सभी को ग्रुप डी में रखा गया था। ग्रुप ए में दुमका जिला से किंडर रोज प्ले स्कूल की पीहू प्रिशा को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थान के रुद्र कुमार एवं राखी कुमारी को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय जबकि इसी ग्रुप में देवघर जिला से सान्दीपनी पब्लिक स्कूल की नित्या झा को प्रथम, लवली टिनी टॉट्स के अक्षित केशरी को द्वितीय एवं सान्दीपनी के आयांश केशरी को तृतीय ; ग्रुप बी में देवघर जिला से माउंट लिटेरा जी स्कूल की माही सिन्हा व देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की सानवी केशरी को युग्म रूप से प्रथम, सान्दीपनी की पलक झा एवं आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी की वैष्णवी कुमारी केशरी को युग्म रूप से द्वितीय, श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की शारदा गुप्ता एवं दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल की तानवी मिश्रा को युग्म रूप से तृतीय, आशुतोष विद्यालय की आरोही गुप्ता एवं समीक्षा कुमारी पांडेय को क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप सी में सान्दीपनी स्कूल के पृथ्वी गुप्ता को प्रथम, आशुतोष विद्यालय की सृष्टि मिश्रा एवं अर्पणा कुमारी पांडेय को युग्म रूप से द्वितीय, वर्षा राउत को तृतीय पलक प्रिया को चतुर्थ वैष्णवी कुमारी को पंचम, पीहू रानी को षष्ठ, रीतिका कुमारी को सप्तम, जानवी सिंह को अष्टम, ब्राइट कैरियर स्कूल की मेघा श्रीवास्तव को नवम, देवघर बालिका विद्यापीठ की प्राची गुप्ता को दशम एवं आशुतोष विद्यालय की निखत परवीन जाह्नवी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, माही कुमारी, अंशिका कुमारी, उपासना गुप्ता एवं राजकीयकृत प्लस टू स्कूल, रोहिणी के देव कुमार को सराहनीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि ग्रुप डी में ए. एस. कॉलेज की शैला गौतम को प्रथम, विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलोनी निवासी मानसी श्रीवास्तव को द्वितीय एवं आशुतोष विद्यालय की जाह्नवी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। सभी विजेताओं को आगामी 18 अगस्त को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में मुख्य अतिथि, कोलकाता निवासी स्वनामधन्य मॉडल पीयू चक्रबर्ती, वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, आईकन ऑफ झारखंड पुरस्कार विजेता डॉ. जय चन्द्र राज व अन्य अतिथियों के करकमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा।