देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: ए एस महाविद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


आज दिनांक 10 अगस्त को प्रातः 10बजे से ए एस महाविद्यालय, देवघर के कला संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ नीलिमा वर्मा की अध्यक्षता में हुए इस स्वास्थ्य शिविर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देवघर के आंख नाक कान रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर एस के शशांक ने महाविद्यालय के कुल 100 छात्र-छात्राओं के मुंह कान एवं नाक का परीक्षण किया ।
मौके पर प्राचार्या डॉ नीलिमा वर्मा ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं। अतः उनका स्वस्थ रहना आवश्यक है । ऐसे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देवघर की यह पहल सचमुच सराहनीय है ।
डॉ शशांक ने बताया कि युवाओं में मुंह के कैंसर रोग का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिस पर नियंत्रण के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम चला रही है।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती प्रसाद ने कहा कि युवाओं में बढ़ता पान, सिगरेट, गुटका का प्रयोग निश्चय ही निरंतर बढ़ रहे मुंह के कैंसर के रोगियों की संख्या का ग्राफ बढ़ा रहा है। अतः आवश्यक है कि हम स्वयं को इन व्यसनों से दूर रखें ।कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पलता ने कहा कि सरकार के द्वारा किया गया यह पहल सचमुच सराहनीय है। इससे अधिक से अधिक भारतीय युवा सुरक्षित किए जा सकेंगे ।
जांच के लिए आई चिकित्सकीय टीम में डॉक्टर शशांक के अलावा डॉक्टर आशुतोष, डॉ अमित मंडल एवं अंकित प्रियदोषी शामिल थे।
मौके पर डॉ रंजीत बरनवाल, डॉ वत्सला पन्ना, डॉ पामेला, डॉ पूनम दयाल, डॉ आर मालाकार, डॉ अभय सिंह, डॉ डी पी मंडल आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त धीरेन्द्र कुमार, अमिल, सुनील, श्रीमति रीता, श्रीमति गायत्री आदि शिक्षकेत्तरकर्मी एवं युवराज, कुंदन, शैलेश, अर्पित, किट्टू, राजनंदिनी, सुशील, कृष, अमन, रवि, प्रियांशु, अमित, सूरज, प्रिया, मुस्कान, खुशी, अजय, चांदनी, शिवरंजनी, पायल, रिंकी, दीपक आदि सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता: अजय संतोषी