देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: सेवार्थ संस्था चलन्त सेवा शिविर के माध्यम से लगातार कर रही कांवरियों की सेवा

सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ में कांवरिया श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कई स्वयंसेवी संस्था शिविर के माध्यम से कांवरिया श्रद्धालुओं को सेवा दे रही है, ताकि कांवरियों को 100 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा के दौरान सुखद यात्रा की अनुभूति प्राप्त हो।
    ऐसे में देवघर की सामाजिक संस्था सेवार्थ द्वारा चलन्त सेवा के माध्यम से सेवा दी जा रही है ताकि कांवरिया श्रद्धालु को चलते-चलते ही उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हो और वो निर्बाध बाबा बैद्यनाथ के दर पर पहुंच सकें।


     मौके पर सेवार्थ के अजीत कुमार पाहुजा ने बताया कि श्रावणी मेला के शुरूआत 22 जुलाई से ही सेवार्थ संस्था द्वारा चलन्त सेवा के माध्यम से जलसार पार्क चौक, रांगा मोड़, नेहरू पार्क, तिवारी चौक इत्यादि स्थानों पर भीड़ देखकर सेवा दी जा रही है जिसमें कांवरियों को पानी की बोतल, ड्राई फ्रूट, मिश्री इत्यादि उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सेवार्थ संस्था ज्यादार मौकों पर सेवा की शुरुआत संध्या 4 बजे से करती है क्यूंकि उस वक़्त सेवा करने वालों की संख्या कम होती है।
     इस चलन्त शिविर को सफलतापूर्वक चलाने में सेवार्थ के मोनिका बरनवाल, स्नेहलता, अजीत कुमार पाहुजा, चंद्रमोहन मोदी, सन्नी कुमार, प्रमेश कुमार वर्मा, प्रो. रामनन्दन सिंह, तनिषा बरनवाल, अजय कुमार इत्यादि सहित कई अन्य सदस्य भी इसमें लगे हुए हैं