दुमका (शहर परिक्रमा)

पढ़ाई के साथ खेल का भी करें नियमित अभ्यास: जिला शिक्षा अधीक्षक

दुमका: जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत दुमका के कमार दुधनी स्थित आउटडोर स्टेडियम में शुक्रवार को मौसम की आंख मिचौली के बावजूद 14 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स, कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिता आयोजित किए गये।
14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के ऊंची कूद प्रतियोगिता में दिनेश किस्कू तथा इसार टुड्डू, गोला फेंक प्रतियोगिता में आशीष कुमार तथा आनंद सोरेन, लंबी कूद प्रतियोगिता में सुनील हांसदा तथा बिट्टू कुमार, चक्का फेंक प्रतियोगिता में निर्मल टुडू तथा मंगल मुर्मू, 600 मी दौड़ में आनंद सोरेन तथा स्माइल किस्कू, 100 मीटर की दौड़ में जयदेव हांसदा तथा अंकित कुमार राव, 200 मीटर की दौड़ में प्रदीप मुर्मू तथा कॉर्नेलियस हेंब्रम, 400 मीटर की दौड़ में प्रदीप मुर्मू तथा हेमकांत कापरी जबकि रिले दौड़ में मसलिया तथा दुमका क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे।
इसी आयु वर्ग में बालिकाओं के लिए आयोजित 600 मीटर की दौड़ में बिजली हेंब्रम तथा एलेना मुर्मू,100 मीटर की दौड़ में मौसमी मरांडी तथा रेनुका मुर्मू, 200 मीटर की दौड़ में मलोटी मरांडी तथा रिंकी मुर्मू,400 मीटर की दौड़ में दीपिका कुमारी तथा जसमीत मुर्मू, चक्का फेंक प्रतियोगिता में फुलिन मुर्मू तथा पूनम कुमारी, लंबी कूद प्रतियोगिता में पिरिसिला हेंब्रम तथा सरिता मुर्मू, गोला फेंक प्रतियोगिता में पूजा टुडू तथा मकलू सोरेन, ऊंची कूद प्रतियोगिता में सिंपा मरांडी तथा सरिता मुर्मू जबकि 4×100 मीटर रिले दौड़ में रानेश्वर और मसलिया की टीम पहले तथा दूसरे स्थान पर रहे।
बालिकाओं के लिए आयोजित खो खो प्रतियोगिता में रामगढ़ ने मसलिया को 09-02 के अंतर से परास्त कर फाइनल में जीत हासिल की। बालकों के खो-खो प्रतियोगिता में मसलिया ने काठीकुंड को 27-00 के अंतर से परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया। बालकों के कबड्डी प्रतियोगिता में मसलिया ने जरमुंडी को 51-17 के अंतर से परास्त कर फाइनल जीत लिया।
पहले से तीसरे स्थान पर आये विजेताओं को जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेम्ब्रम, झारखण्ड शिक्षा परियोजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार, श्याम सुंदर मोदक, क्षेत्र प्रबंधक सूरज कुमार, शिक्षक मदन कुमार तथा महेश पासवान ने कप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा राज्य स्तर पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दी।
आयोजन को सफल कराने में शारीरिक शिक्षक अमित कुमार, ज्ञानप्रकाश ठाकुर,रेशु आनंद,दीपक कुमार मंडल, हितेश कुमार साह, उषा किरण मुर्मू, उत्पल पाल, रमानंद घोष, अरका घोष, सुरेन्द्र टुडु, रुद्रप्रकाश तिवारी, गिरिजाशंकर प्रसाद, पाले खां, सुहागनी मुर्मू,श्रीकांत सहाय, मानवेंद्र कुमार, सिवान शुक्ला,अनिश मिश्रा, संतोष कुमार पटेल, सचिन कुमार, षष्टीपद मंडल, राकेश कुमार यादव, सम्पद मंडल, श्रीकांत सहाय,अर्कप्रभा साहा, हरिशंकर सिंह, सुमित राय, सुदीप्ता किस्कू, गीता हांसदा, राजेश कुमार, सुमन कुमार, काजल हाजरा, इन्दु कुमारी, शक्तिभूषण,पप्पू कुमार यादव तथा सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।

रिपोर्ट- आलोक रंजन