देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर:  सेवा के नए आयाम गढ़ता श्री गौतमेश्वर महादेव, सीहोर, गुजरात का कांवरिया सेवा शिविर

सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ में कांवरिया श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सैकड़ो नहीं हजारों स्वयंसेवी संस्था शिविर के माध्यम से कांवरिया श्रद्धालुओं को सेवा दे रही है, ताकि कांवरियों को 100 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा के दौरान सुखद यात्रा की अनुभूति प्राप्त हो।
    इन संस्थाओं में श्री गौतमेश्वर महादेव, सीहोर, गुजरात के स्वामी श्री स्वरुपानंद जी सरस्वती के तत्वावधान में आयोजित एक ऐसी भी संस्था है जो रोज हजारों कांवरियों के साथ आस-पास रहने वाले हजारों जरुरतमंदों को भी भोजन उपलब्ध कराकर नया आयाम गढ़ रही है।


    मौके पर आयोजक सदस्य जगदीश बागला ने बताया कि मेरे बड़े भाई सुरज प्रकाश बागला के निर्देशन में आचार्य महामंडलेश्वर के कृपा से यह शिविर चलाया जा रहा है जिसमें सुरज झा, ओम प्रकाश साबू, राधा रमन अग्रवाल, के एल भंसाली सहित गुजरात से आए लगभग 20 लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।


      उन्होंने आगे बताया कि हमने 12 ज्योतिर्लिंगों में ऐसी सेवा देने की शुरुआत की है, जो केदारनाथ से शुरू होकर अब तक 10 ज्योतिर्लिंग में हो चूका है। अब धुमकेश्वर (महाराष्ट्र) और द्वारकावन (गुजरात) है जहाँ अगले वर्ष यह सेवा देना बांकी रह गया है।
     मौके पर समाजसेवी सह झामुमो नेता सुरज झा ने बताया कि दर्शनीय मोड़ अवस्थित परिणय वाटिका में यह शिविर 22 जुलाई से रोज कांवरियों के साथ साथ आस-पास रहने वाले हजारों जरुरतमंदों को भी भोजन  करा रही है जो 19 अगस्त तक जारी रहेगा।

संवाददाता: अजय संतोषी