हेलीकॉप्टर से हवाई परिक्रमा-आकाशीय दर्शन शुरू
दुमका: झारखण्ड सरकार, नागर विमानन (JFI) के सौजन्य से झारखंड की जनता के लिए पहली बार झारखण्ड पर्यटन एवं अन्य तीर्थ स्थलों का हेलिकॉप्टर से हवाई परिक्रमा-आकाशीय दर्शन की शुरुआत शनिवार से की जा रही है।
हवाई परिभ्रमण हेतु तीर्थ स्थल देवघर, बासुकीनाथ, देवघर से त्रिकुट एवं देवघर से बासुकीनाथ है।
देवघर हेतु दर 4200 रुपये मात्र+जीएसटी अतिरिक्त प्रति व्यक्ति एवं उड़ान समय 7 से 10 मिनट है।
बासुकीनाथ हेतु दर 4200 रुपये मात्र+जीएसटी अतिरिक्त प्रति व्यक्ति एवं उड़ान समय 7 से 10 मिनट है।
देवघर से त्रिकूट हेतु दर 5500 रुपये मात्र+जीएसटी अतिरिक्त प्रति व्यक्ति एवं उड़ान समय 10 से 15 मिनट है।
देवघर से बासुकीनाथ हेतु दर 6500 रुपये मात्र+जीएसटी अतिरिक्त प्रति व्यक्ति एवं एकतरफा उड़ान समय 15 मिनट है।
बुकिंग संबंधी सहायता हेतु संपर्क नंबर +91 9835339914, 7209107111,9308350465 एवं 0651-2250319 एवं ईमेल [email protected] है।
अधिक जानकारी एवं हवाई तीर्थ बुक करने हेतु झारखंड सरकार नागर विमानन प्रभाग (JFI) के वेबसाइट jharkhandaviation.in पर संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट- आलोक रंजन