दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: खो-खो बालिका वर्ग में जामा चैंपियन

दुमका: झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में गत 14 अगस्त से आरंभ हुए जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को दुमका के कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में 19 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो तथा तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
बालकों के 1500 मीटर दौड़ में सनातन टुडू तथा रोसमेल हेंब्रम, 100 मीटर की दौड़ में स्टीफन किस्कू तथा अप्पू नितेश मरांडी, गोला फेक प्रतियोगिता में अरविंद मुर्मू तथा विक्रम हेंब्रम, चक्का फेंक प्रतियोगिता में अब्दुल मतीन तथा लखीराम हंसदा, 3000 मीटर की दौड़ में विलास हांसदा तथा लखीचंद हेंब्रम, भाला फेंक प्रतियोगिता में मानवेल सोरेन तथा कुशल कुमार, ऊंची कूद प्रतियोगिता में जूलियस मरांडी तथा रॉबिन मुर्मू, लंबी कूद प्रतियोगिता में नोबेल हेंब्रम तथा उमेश सोरेन, 800 मीटर की दौड़ में स्मेल हेंब्रम तथा स्टीफन किस्कू, 600 मीटर की दौड़ में मुकेश हांसदा तथा विक्रम कुमार राणा, 400 मीटर की दौड़ में जनार्दन पुजहर तथा देवान हांसदा, 200 मीटर की दौड़ में उमेश सोरेन तथा सोना बिरुवा 4× 100 मीटर रिले दौड़ में शिकारीपाड़ा तथा दुमका क्रमशः पहले तथा दूसरे स्थान पर रहे ।
बालिका वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में रीना मुर्मू तथा मेरुनीला मरांडी,100 मीटर की दौड़ में संगीता हांसदा तथा सिलस्तीना सोरेन,गोला फेक में सोनमती टुडू तथा रीना मुर्मू,चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रीति मरांडी तथा शालू कुमारी,4× 100 मीटर रिले दौड़ में दुमका तथा जामा,भाला फेंक प्रतियोगिता में ज्योति किरण मुर्मू तथा डाली राय,ऊंची कूद प्रतियोगिता में नीलू सोरेन, लंबी कूद प्रतियोगिता में अवंती हेंब्रम तथा सेलेस्टीना सोरेन,800 मीटर की दौड़ में मीणा मरांडी तथा स्वीटी हेंब्रम,400 मीटर की दौड़ में सुनीता हांसदा तथा सेलेस्तीना सोरेन, और 200 मीटर की दौड़ में अवंती हेंब्रम और सेलेस्तीना सोरेन क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर रहीं।
तीरंदाजी बालक वर्ग प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए आयोजित कंपाउंड प्रतियोगिता में रुद्राक्ष पांडे अव्वल रहे जबकि रिकर्व में अनीस मुर्मू ने सही निशाना लगाया। 17 वर्ष से कम के लिए कंपाउंड में अमन और रिकर्व में अमित टुड्डू विजेता रहे। 19 वर्ष से कम वाले प्रतियोगिता के कंपाउंड इवेंट में जान फिलिप हांसदा और रिकर्व में संदीप लगौरी अव्वल रहे।
खो खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मसलिया ने दुमका को 06-05 के अंतर से तथा बालिका वर्ग में जामा ने मसलिया को 08-06 से परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया।
कबड्डी बालिका वर्ग में जरमुंडी ने जामा को 17-05 के अंतर से परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया।
विजेताओं को झारखंड शिक्षा परियोजना के क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडे, शिक्षक मदन कुमार, अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश ठाकुर,प्रीतम मरांडी सुदीप्ता किस्कू, मोइम अंसारी, कुमार नवनीत सुमित राय, कुलदीप सिंह, हितेश कुमार साह,सुमन कुमार तथा मलय कुमार ने मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आयोजन को सफल कराने में शारीरिक शिक्षक अमित कुमार, ज्ञानप्रकाश ठाकुर,रेशु आनंद, मोइम अंसारी,नवनीत कुमार, कुलदीप कुमार सिंह,सुमन कुमार,दीपक कुमार मंडल, हितेश कुमार साह, उषा किरण मुर्मू, उत्पल पाल, रमानंद घोष, अरका घोष, सुरेन्द्र टुडु, रुद्रप्रकाश तिवारी, गिरिजाशंकर प्रसाद, पाले खां, सुहागनी मुर्मू, श्रीकांत सहाय, मानवेंद्र कुमार, सिवान शुक्ला,अनिश मिश्रा, संतोष कुमार पटेल, सचिन कुमार, षष्टीपद मंडल, राकेश कुमार यादव, सम्पद मंडल, श्रीकांत सहाय, अर्कप्रभा साहा, हरिशंकर सिंह, सुमित राय, सुदीप्ता किस्कू, गीता हांसदा, राजेश कुमार,काजल हाजरा, शक्तिभूषण,पप्पू कुमार यादव तथा सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।

रिपोर्ट- आलोक रंजन