देवघर (शहर परिक्रमा)

मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर ट्रेनिंग के विस्तार कार्यक्रम का सफल आयोजन


प्रतिवर्ष की भाँति मधुपुर स्थित, मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर ट्रेनिंग द्वारा एक विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI
कार्यक्रम में चांदडीह, देवघर स्थित अनाथालय सह वृद्धाआश्रम में मधुस्थली टीम ने कुछ समय व्यतीत किया तथा उनके अल्पाहार की व्यावस्था की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बाबा बैधनाथधाम दर्शन हेतु आने वाले तीर्थयात्रियों (कांवरियों) की सेवा की गयीI
मधुस्थली परिवार से कार्यक्रम में नीलेश कुमार, सौरव कुमार मण्डल, कमल मण्डल, सुरेश चंद्र जयसवाल, रंजन रजक, विवेक जयसवाल, संदीप कुमार बेरा, गौरव जायसवाल, सुश्री विभा कुमारी सह बी.एड. तथा डी.एल.एड. के दर्जनों छात्र – छात्राएँ उपस्थित थेI
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान छात्र-छात्राएँ जिनमें एजाज अहमद, रोहित कुमार, प्रेम कुमार सोरेन, नीलेश कुमार, पवन कुमार सोरेन, चंकी गोप, सुधांशु रंजन, सोनू कुमार, प्रीति कुमारी, नवल किशोर यादव, लखन मिस्त्री, अजय कुमार भारती, पंजक मंडल, चन्दन कुमार गुप्ता, रूमी भारती, दीपक रजक, शिखा कुमारी सोरेन, नारायण कुमार दास, ललन कुमार दास, मनिका सोरेन, डॉली कुमारी, निरंजन वर्मा, संतोष कुमार मंडल, लक्ष्मण कुमार वर्मा, अंजलि कुमारी, अजीत मरांडी का विशेष योगदान रहाI
संस्थान प्राचार्य डॉ. जॉली सिन्हा कार्यक्रम में मौजूद रहकर सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृव की तथा कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन होने के उपरांत उपस्थित मधुस्थली परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दीI