देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: हिंदी विद्यापीठ में मनाई गई तुलसी जयंती


श्रावण शुक्ल सप्तमी के मौके पर रविवार को हिंदी विद्यापीठ में संत तुलसीदास की जयंती मनाई गई। मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णानंद झा ने संत कवि तुलसीदास को सम्पूर्ण मानव समाज के लिए आदर्श बताया। साथ ही कहा कि आदर्श राष्ट्र के लिए आदर्श चरित्र होना जरूरी है। ऐसे ही विभूति हमारे संत कवि तुलसीदास थे,जो अपनी महान रचना रामचरितमानस के कारण महाकवि कहलाये।

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो.रामनंदन सिंह ने हिंदी विद्यापीठ में समय समय पर तुलसी जैसे अन्य महापरुषों की मनाई जाने वाली जयंती कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। वहीं संस्थान के कुलसचिव श्री कौशल किशोर ठाकुर ने भी संत कवि गोस्वामी तुलसीदास को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी रचना को समाजोपयोगी बताया। इस बीच साहित्य प्रेस प्रभारी हिमांशु झा ने कहा कि हिंदी विद्यापीठ अपने स्थापना काल से ही रामचरितमानस पर शोध प्रबंध पर कार्य कर रहा है। इस बीच बीएड कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ. रितु रानी एवं गोवर्धन साहित्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार खवाड़े तथा वरीय शिक्षक नीतीश द्वारी ने भी तुलसीदास को महान विभूति बताया। कार्यक्रम के पूर्व सभी लोगो ने महाकवि तुलसीदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर राजेश सरेवार, दीपक खवाड़े,सुरेश खोवाला,किशोर झा, उदयनाथ ठाकुर,सुदीप्त सरकार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।