देवघर (शहर परिक्रमा)

बस ऑनर एसोसिएशन को पुराना बस स्टैंड ISBT में शिफ्ट किया जाना मंजूर नहीं, करेंगे परिचालन बंद

देवघर: फव्वारा चौक स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से कल 10 अप्रैल को इंटर स्टेट बस स्टैंड(ISBT), बाघमारा में शिफ्ट किए जाने के खिलाफ देवघर बस ऑनर एसोसिएशन ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने कहा कि बिना मूलभूत सुविधाओं के देवघर निजी बस स्टैंड को बघमारा में शिफ्ट किया जाना उचित नहीं। वहीं एसोसिएशन के महामंत्री विनोद कुमार झा ने कहा कि इस मामले में प्रशासन को गंभीरता से सोचना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यहां से बस स्टैंड हटाया गया तो बस एसोसिएशन के सभी सदस्य अपने अपने बसों का परिचालन बंद कर देंगे और बस की परमिट आदि कागजात जिला परिवहन पदाधिकारी के यहां जमा विरोध जताएँगे।

वहीं देवघर नगर निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 10 अप्रैल 2025 से शहर की सभी बसों का संचालन नए बस पड़ाव, बाघमारा से होगा। इस संबंध में नगर निगम द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसमे नए बस पड़ाव में यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया, शौचालय एवं डिजिटल सूचना बोर्ड की व्यवस्था की गई है।

पुराने बस पड़ाव (फव्वारा चौक) पर रोक:
नए बस पड़ाव के संचालन के साथ ही फव्वारा चौक स्थित पुराने बस पड़ाव में सभी बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए सभी प्रवेश मार्गों पर स्थाई बैरिकेडिंग की गई है, ताकि कोई भी बस पुराने बस पड़ाव में प्रवेश न कर सके।

नगर निगम द्वारा इस संबंध में जनता एवं अन्य संबंधित को सूचित करने के लिए सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

पुराने बस पड़ाव पर निगम की नजर

पुराने बस पड़ाव की सारी गतिविधियों पर नजर रखने हेतु नगर निगम के द्वारा कुल 6 स्थान पर सी.सी.टी.वी कैमरा अधिष्ठापन किया गया है जिसकी मॉनिटरिंग नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम से किया जा रहा हैं।

हालांकि वर्तमान में देवघर के लोगों का इसपर अलग अलग मंतव्य है। कुछ यात्रियों का मानना है कि अगर यहां से प्राइवेट बस स्टैंड को हटाया जाता है तो यात्रियों को आने-जाने में ₹25 से ₹50 तक अतिरिक्त खर्च करने होंगे। वहीं कुछ नगरवासी शहर के विकास और जाम से मुक्ति के लिए इसे जरुरी भी मानते हैं।

One thought on “बस ऑनर एसोसिएशन को पुराना बस स्टैंड ISBT में शिफ्ट किया जाना मंजूर नहीं, करेंगे परिचालन बंद

  • Abhay Kashyap

    This is right way to progress in deoghar .

Comments are closed.