पंडा धर्मरक्षिणी सभा द्वारा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के द्वारा देवघर समाज के कल्याण के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम को संपन्न करने हेतु यजमान के रूप में सभा के वरीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े उपस्थित रहे।
संकल्प, गौरी गणेश पूजन एवं रुद्राभिषेक के बाद उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने कहा कि पंडा धर्म रक्षिणी सभा सभी यजमानों के कल्याण हेतु किए जाने वाला दैनिक महाआरती के आयोजन की शुरुआत अक्षय तृतीया के दिन से ही की गई थी । इसी के उपलक्ष्य मे सभा पंडा बाबाओ के द्वारा दिए गए दान से संचालित होने वाले दैनिक महा आरती में सभी यजमानों के कल्याण की कामना नित्य प्रतिदिन करती रहती है, तथा आज अक्षय तृतीया के विशेष पुण्य तिथि पर सभी यजमानों के कल्याण हेतु तथा देवघर वासियों के कल्याण हेतु यह रुद्राभिषेक का आयोजन सभा प्रत्येक वर्ष करती है । वरीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने रुद्राभिषेक कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए सभा के सभी कर्मचारीयो , दैनिक संध्या महा आरती के सभी वैदिकों के संकल्प, गौरी गणेश पूजन, बाबा बैद्यनाथ मनोकामना लिंग पर दुग्ध, गंगाजल इत्यादि से रुद्राभिषेक तथा प्रसाद वितरण में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
संवाददाता: अजय संतोषी