देवघर: डिवाईन पब्लिक स्कूल द्वारा कांवरियों की हो रही सेवा
नन्दन पहाड़ रोड स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल द्वारा बाबा धाम आने वाले कांवरियों के बीच निःशुल्क फल और शर्बत वितरण किया गया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यालय के छात्रों का सहयोग रहा। बच्चों ने काफी उत्साह से इसमें भाग लिया और बोल बम के जयकारे से कांवरियों का उत्साह बढ़ाया।
विद्यालय की सचिव श्रीमती ममता किरण ने जानकारी दी की डिवाईन पब्लिक स्कूल विगत 15 वर्षों से लगातार प्रत्येक सोमवारी पर विद्यालय के पास और कांवरिया पथ खिजुरिया स्थित भूतबंगला में देवघर आने वाले कांवरियों की सेवा करता आ रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार चारों सोमवारी पर विद्यालय प्रबंधन ने कांवरियों के बीच फल व शर्बत का वितरण किया। इस कार्यक्रम में बच्चे भी शामिल रहते हैं जिससे बच्चों के अंदर सेवा भाव का विकास होता है। बच्चे अपनी संस्कृति को भी समझ पाते हैं।
श्रीमती ममता किरण ने श्रावण मास में लगने वाले एक माह के श्रावण मेले को देवघरवासियों के लिए गर्व और सौभाग्य की बात कही क्योंकि देवघरवासियों के पास पूरे एक माह तक शिव भक्तों और दूर-दूर से आये कांवरियों की सेवा करने का अवसर होता है। जिससे वैसे लोग जो कहीं तीर्थ करने बाहर नहीं जा सकते देवघर में रहकर ही शिवभक्तों की सेवा कर चार धाम यात्रा का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए जिनसे जितना हो सके कांवरियों की सेवा करनी चाहिए। श्रीमती ममता किरण ने भगवान शिव से कामना की कि विद्यालय परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे और विद्यालय आगे भी निरंतर ऐसे ही शिवभक्तों की सवा करता रहे।