देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डीएवी, भंडारकोला द्वारा सावन के चौथे सोमवार को की गई कांवरियों की सेवा


द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी में श्रावण मास के चौथे सोमवार को गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला के द्वारा खिजुरिया तोरण द्वार के समीप कांवड़िया पथ में जलार्पण करने आए शिव भक्त श्रद्धालुओं की सेवा की गई।भक्तों को फल, जूस ,शीतल जल आदि दिया गया और थके हारे कांवरियों को दर्द निवारक दवाई भी लगाई गई ।

प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि डीएवी स्कूल का उद्देश्य कर्तव्य के प्रति समर्पण, ईमानदारी और मानवता की भावना पैदा करना है।सेवा भाव ही जीवन का मूल मंत्र होता है। सेवा हृदय और आत्मा को पवित्र करती है और सेवा से ज्ञान की प्राप्ति होती है जो कि मनुष्य के जीवन का असली लक्ष्य है। सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है और नि:स्वार्थ भाव से किया गया सेवा मनुष्य को आत्मिक सुख प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल कांवरियों की सहायता में सदैव तत्पर रहेगा। इस सेवा कार्य में बैंक ऑफ इंडिया, देवघर शाखा, एचडीएफसी बैंक, देवघर शाखा, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।