देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोशिएसन के बैनर तले ग्रीनविच विद्यालय ने की कांवरियों की सेवा

नर सेवा ही नारायण सेवा की उक्ति सार्थक करते हुए आज दिनांक 12. 08.2024 को श्रावण मास की चौथी पावन सोमवारी के अवसर पर प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोशिएसन के बैनर तले ग्रीनविच विद्यालय की ओर से मंदिर रुट लाईन में जाने वाले काँवरियों के बीच फल, शरबत एवं शीतल पेय जल का वितरण किया गया। लगातार 24 वर्षों से चल रही काँवरिया सेवा में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकागण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित होकर बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्य को किया।

विद्यालय के निदेशक राजकुमार वर्मा, प्राचार्या जया वर्मा ने मिलकर कार्यकम की शुरूआत बोलबम के नारे के साथ किया। प्राचार्या जया वर्मा ने इस सेवा से प्राप्त आत्मसंतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का सही अर्थ है मानव जीवन के मूल्यों को महत्व देना और एक दूसरे की मदद करके हम उस महत्व को सार्थक करना हैं। कार्यकम को सफल बनाने में श्याम सुन्दर एवं ज्ञान निकेतन के पाचार्य के साथ-साथ ग्रीनविच विद्याालय के शिक्षक-शिक्षिकागण, रुपा, सुमन, दीपप्रभा, अंजलि, रेणुका, दीक्षा, प्रिया, स्वीटी, तमन्ना, तापस एवं अरुण की भूमिका सराहनीय रही।

छात्रगण में वर्ग पंचम से दषम तक के बच्चों नित्या कुमारी, आयुषी कुमारी, रिया कुमारी, आयुष कुमार, उज्जवल कुमार, रंजन कुमार, देव मंडल, विकाष कुमार भोले कुमार, तायबा परविन, आदर्श कुमार, पियूष कुमार, आयुश कुमार, अभय कुमार, नम्रता मंडल, आयुश केशरी, आयुश सिंह, गौरव नंदन, दिवाकर यादव, प्रिंस यादव, दिषू कुमार, रुसी केषरी, अंजनी वर्मा, सलोनी कुमारी, अभिनव कुमार आदी ने बड़े ही उत्साह के साथ कॉवरियों की सेवा की।