देवघर: झारखंड पेंशनर कल्याण समाज ने कांवरियों के बीच बांटे सेव, केला व पानी
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कई मायनों में खास है। जहाँ यह विश्व का सबसे लम्बा और बड़ा मेला माना जाता है वहीं इस मेला में प्रशासन से लेकर कई संस्थाएं तो कई सेवानूरागी सज्जन स्वयं भी कांवरियों की सेवा करते हैं।
इसी क्रम में झारखंड पेंशनर कल्याण समाज, देवघर भी बी एड कॉलेज के निकट कांवरिया रूट लाइन में कांवरियों को सेवा दे रही है।
मौके पर पेंशनर समाज के सदस्य राकेश चंद्र राय ने बताया कि हमारे उम्र के इस पड़ाव पर सुल्तानगंज से कांवर लाकर बाबा की पूजा अर्चना कर पाना संभव नहीं। इसलिए बाबा के भक्तों की सेवा कर हम भी इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाते हुए श्रद्धालुओं के बीच सेव, केला, पिने का पानी इत्यादि वितरित कर रहे हैं
उन्होंने बताया कि इस पुनीत कार्य में पेंसनर समाज के अरुण कुमार, ओ पी मिश्रा, शिव शम्भू, मीनाक्षी देवी, बिपिन सिंह इत्यादि का सहयोग प्राप्त हो रहा है।