देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का हुआ विधिवत समापन

आज दिनांक 18.08.24 को बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का विधिवत समापन हो गया। इस मासव्यापी सेवा शिविर में सोसाइटी के दर्जनों सदस्यों द्वारा देवतुल्य कांवरिया श्रद्धालुओं के बीच पुरे महीने डाबर का रियल जुस, कोकोनट वाटर, लीची जुस, मैंगो जुस, एप्पल जुस, ग्लूकोज पानी, ऑरेंज जुस, लेमन पानी इत्यादि सहित मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराया गया।
      शिविर समापन के मौके पर सोसाइटी के सचिव डॉ मनोज कौशिक आचार्य ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 2013 से ही खिजुरिया में कांवरियों की सुविधा हेतु मासव्यापी शिविर चलाया जा रहा है जो अब तक जारी है। यहाँ कांवरिया श्रद्धालुओं को डाबर का रियल जुस, कोकोनट वाटर, लीची जुस, मैंगो जुस, एप्पल जुस, ग्लूकोज पानी, ऑरेंज जुस, लेमन पानी इत्यादि सहित मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इस वर्ष भी यह शिविर 22 जुलाई से 18 अगस्त तक अनवरत जारी रहा। इस दौरान हमारी टीम ने लाखों कांवरियों की सेवा की।


       उन्होंने आगे कहा कि इस सेवा शिविर में सोसाइटी के बबलू कुमार राणा, राजीव कुमार, कुंदन कुमार, संजय कुमार सिंह, खुशबु कुमारी, शीला कुमारी, छोटी कुमारी, रिया कुमारी, नारायण कुमार, रंजन कुमार इत्यादि सदस्यों ने पुरे महीने कांवरियों की लगातार सेवा की है, जिनके सहयोग से ही शिविर का सफलता पूर्वक संचालन हो पाया।