कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी में भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाया गया

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया ,कोडरमा के बच्चों ने भाई-बहन के पवित्र रक्षा बंधन के त्योहार को धूम -धाम से मनाया । यह त्योहार आपसी प्रेम , सौहार्द और पवित्र सामाजिक बंधन को दर्शाता है। इस उपलक्ष्य पर बच्चों ने अलग – अलग गतिविधियों में भाग लेकर इस त्योहार की गरिमा को और भी अधिक बढ़ा दिया। कार्यक्रम के शुरुआत भाई -बहन के बीच प्यार को दर्शाता हुआ एक प्यारा नृत्य ‘ओ बहना मेरी बहना ‘ जिसे सक्षम एवं उसके ग्रुप ने पेश किया। फिर भाई के प्रति बहनों द्वारा सम्मान व महत्त्व को दर्शाता हुआ एक नृत्य ‘ ओ भईया तेरे बिन खुशियाँ कहाँ ‘ बोल पर लक्ष्मी एवं ग्रुप ने धूम मचा दी।

रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार की महिमा को दिखाने के लिए एक खूबसूरत नृत्य नायसा एवं ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके बोल ‘ये राखी बंधन है ऐसा । ‘ रिद्धि आर्या ने एक सुंदर कविता प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया । अंत में निहारिका ने रक्षा बंधन पर एक आकर्षित वक्तव्य प्रस्तुत कर अपना नजरिया बताया । कार्यक्रम में मंच संचालन उवर्शी भारती ने किया ।


इस कार्यक्रम के प्रति अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कह कि रक्षा बंधन का त्योहार हमें एकता और प्रेम का संदेश देता है। इस त्योहार को मनाते हुए अपने भाइयों और बहनों के साथ प्यार और सम्मान का व्यवहार करने , उनकी सुरक्षा और सुख-समृद्धि की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह त्योहार सामाजिक बंधन का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका संध्या कुमारी, अंजली कुमारी, कृति कुमारी एवं पल्लवी रॉय ने अपना योगदान दिया ।