देवघर: सारेगामापा संगीत संस्थान लगातार कर रहा है कांवरियों का मनोरंजन
सावन में कांवरियों की सेवा अलग अलग तरीके से लोग करते हैं। सारेगामापा संगीत संस्थान भी प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में संगीत का कार्यक्रम करके कांवरियों का मनोरंजन करता आया है। दुम्मा, सरासनी, आध्यात्मिक भवन, कोठिया और बी. एड कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सांस्कृतिक मंच पर यह संस्थान लगातार कार्यक्रम कर रहा है। उसके अलावा विभिन्न सेवा शिविर में भी संस्थान भजन का कार्यक्रम करके कांवरियों का मनोरंजन कर रहे हैं।
संस्थान की निदेशिका राज नंदिनी ने बताया कि सारेगामापा संस्थान के शिष्य और शिष्या पूरी भक्ति के साथ सुरीले अंदाज में कांवरियों का मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम से हमें आत्मिक शांति मिलती है। अभिषेक सूर्य और राजनंदिनी जैसे गुरु सह कलाकार जो कि विदेश में भी कार्यक्रम कर चुके हैं, उनकी प्रस्तुति पर कांवरिया बंधु खूब झूम रहे हैं। एक ओर धर्मवीर सिंह, विजय कुमार, संतोष, राहुल, दिलीप कुमार और फाल्गुनी जैसे शिष्य अपनी जबरदस्त प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर रहे हैं तो दूसरी ओर अनन्या एंजल, अंशिका, उमा, अभिनंदिनि आन्या, अद्रिशा कशिश, जैसी शिष्या अपनी आवाज के जादू से सबको झूमा रहे हैं। मानिनि मनुप्रिया, अवनी कृति,दिव्यांशी,आराध्या, अक्षिका, दित्या,हर्षिता, सानवी,ईश्वरी,लक्ष्मी,सरस्वती,अहम, अक्षत, अभिषेक, सार्थक, सौम्य, लक्ष्य और विशाल जैसे कम उम्र के शिष्य और शिष्या ने भी मंच पर अपने भजन से सबको प्रभावित किया। अभिषेक सूर्य ने बताया कि बीस वर्षों से बाबा के दरबार में भजन का कार्यक्रम करता आ रहा हूँ। थके हारे कांवरियों को संगीत के माध्यम से झुमाने में हमें आनंद आता है और बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है