पाकुड़

पाकुड़: मुख्यमंत्री से मिले एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी



शिक्षक शिक्षिकाओं को अंतर जिला स्थानांतरण का लाभ देने के लिए एक तरफ जहां एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने पाकुड़ जिले के गायबथान मैदान में पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बुके देकर आभार व्यक्त किया। वहीं जिन्हें फिलहाल अंतर जिला स्थानांतरण का मौका नहीं मिला है वैसे शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी एक मौका देने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। श्री राय ने बताया कि मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा चलो अंतर जिला स्थानांतरण शुरु हो गया ना आगे भी होगा। मुख्यमंत्री के अलावा कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय एवं विधायक कल्पना सोरेन से भी मिले।
श्री राय ने बताया कि अंतर जिला स्थानांतरण की तीन सूची जारी कर दी गई है जिसमें लगभग 1700 शिक्षक शिक्षिकाओं को अंतर जिला स्थानांतरण का मौका मिला है। अभी भी काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं अंतर जिला तबादले की आस में हैं। जटिल नियमावली के कारण स्थानांतरण का पेंच फंस रहा है।
वहीं झारोटेफ के जिला अध्यक्ष अतिकुर रहमान ने भी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।

संवाददाता: अजय संतोषी