राष्ट्रीय

20 अगस्त: सद्भावना दिवस आज

सद्भावना दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष ’20 अगस्त’ को मनाया जाता है। इसे ‘समरसता दिवस’ तथा ‘राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा दिवस’ के नाम से भी जाना जाता है। यह महत्त्वपूर्ण दिवस भारत के दिवंगत भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की स्मृति में मनाया जाता है। राजीव गाँधी सरकार का एकमात्र मिशन दूसरों के लिये अच्छी भावना रखना था।

भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के लिये यह दिवस हर साल ’20 अगस्त’ को यह दिवस मनाया जाता है। राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को मुंबई में हुआ था। वर्ष 1991 के आम चुनाव के प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में लिट्टे आतंकियों ने बम विस्फोट से उनकी हत्या कर दी थी। वे इन्दिरा गाँधी के पुत्र, जवाहरलाल नेहरू के पौत्र और भारत के नौवें प्रधानमंत्री थे। वर्ष 1984 में इन्दिरा गाँधी की हत्या के बाद वे भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने थे। उनका विवाह एन्टोनिया मैनो से हुआ, जो उस समय इटली की नागरिक थीं। विवाहोपरान्त उनकी पत्नी ने नाम बदलकर सोनिया गाँधी कर लिया। उनकी शादी 1968 में हुई, जिसके बाद वे भारत में रहने लगीं। वे एयरलाइन पाइलट की नौकरी करते थे। आपातकाल के उपरान्त जब इन्दिरा गाँधी को सत्ता छोड़नी पड़ी थी, तब कुछ समय के लिए, वे परिवार के साथ विदेश में रहने चले गए थे, परंतु 1980 में अपने छोटे भाई संजय गाँधी की एक हवाई जहाज़ दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के बाद माता इन्दिरा गाँधी को सहयोग देने के लिए 1982 में वे राजनीति में आ गए थे। वे अमेठी से लोक सभा का चुनाव जीतकर सांसद बने। यह राजीव गांधी ही थे, जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई।आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है, उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थ। उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है। उनकी पहल पर अगस्त 1984 में भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर पार डिवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स की स्थापना हुई। मौजूदा समय देश में खुले 551 नवोदय विद्यालयों में 1.80 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। गांवों के बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिले, इस सोच के साथ उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव डाली थी।

लेखक डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष हैं