29 व 30 अप्रैल को के.के.एन. स्टेडियम में होगा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन
देवघर: 11वीं देवघर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप पहले 2 और 3 मई होने वाला था ऑनलाइन बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि अब ये दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल को केके एन स्टेडियम देवघर में खेला जाना है, इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा उनको राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन फॉर्म का लिंक जारी कर दिया गया है। खिलाड़ी लिंक के माध्यम से निबंधन कर सकते है।
आशीष झा ने बताया की अगर किसी खिलाड़ी को online फॉर्म का लिंक चाहिए होगा उनको ये लिख कर “Send Form” 8292759072, 9430152285, 7766907966 किन्हीं एक नंबर पर वाट्सअप कर ही उनको लिंक पर भेज दिया जाएगा। 23 अप्रैल को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है । वही पहली बार खिलाड़ी ऊंची कूद बालू में नहीं कर वर्ल्ड क्लास जंपिंग पीट पर करेंगे, संघ के द्वारा निबंधन शुल्क 150 प्रति खिलाड़ी रखा गया है सभी खिलाड़ी के लिए भोजन की व्यवस्था संघ करेगी।
अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने सचिव को कहा की गर्मी की अधिकता को देखते हुए ग्लूकोस, फल वगैरह की व्यवस्था खिलाड़ी के लिए किया जाए। साथ ही कोच दीपक को कहा की ऐसा सेड्यूल तैयार करें की धूप से थोड़ा बचा जा सके।
सचिव मनोज मिश्र ने कहा की विजेता को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जो नहीं जीतेंगे उनको भी पार्टिसिपेशन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
जानकारी हो कि 27 अप्रैल को जिला एथलेटिक्स संघ की आमसभा अध्यक्ष सुनील खवाड़े के द्वारा बुलाई गई है। अध्यक्ष ने बैठक में साफ कहा की जो निष्क्रिय है उनको विराम देने की जरूरत है। पूर्व में ही कार्यकारणी बैठक में फैसला लिया गया था की जो लगातार 3 बैठक में भाग नहीं लेते है उनको कार्यकारणी से बाहर कर दिया जायेगा। जिला में कई लोग है जो काफी एक्टिव है और खेल के लिए कुछ करना चाहते है उनको लाया जाएगा वहीं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी।