देवघर (शहर परिक्रमा)

शिवाय हॉस्पिटल में 12 अप्रैल को होगा ‘शिवाय ब्लड सेंटर’ का उ‌द्घाटन

देवघर: आज दिनांक 11.04.25 को शिवाय हॉस्पिटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर शिवाय हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक ने बताया कि श्यामगंज रोड अवस्थित शिवाय हॉस्पिटल के द्वितीय तल्ला में शिवाय ब्लड सेंटर का आगामी 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को उ‌द्घाटन किया जाएगा। यह देवघर का पहला ऐसा ब्लड बैंक होगा जहाँ जरूरतमंद मरीजों को पैक्ड रेड ब्लड सेल, संपूर्ण मानव रक्त, प्लेटलेट कंसन्ट्रेट, प्लेटलेट रिच प्लाज्मा, प्लेटलेट कंसन्ट्रेट, प्लाज़्मा, क्रायोप्रेसिपिटेट, ल्यूकोडेप्लेटेड रेड सेल्स एवं क्रायो पुअर प्लाज़्मा उपलब्ध होगा। रक्त के जरूरतमंदों के लिए सात दिन चौबिसो घंटे ब्लड सेंटर खुली रहेगी।
     उन्होंने आगे बताया कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, श्रम रोजगार मंत्री संजय प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि देवघर विधायक सुरेश पासवान शामिल होंगे। जिनके द्वारा शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर भव्य उ‌द्घाटन कर देवघर जिला वासियों को शिवाय ब्लड सेंटर को रक्त की उपलब्धता में समर्पित किया जायेगा।
       वहीं डॉ. आशुतोष झा ने बताया कि जनकल्याण ट्रस्ट के बैनर तले ब्लड बैंक की एक श्रृंखला चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत अलग-अलग शहरों में अभी तक 6 ब्लड बैंक की स्थापना की जा चुकी है ताकि खून की आवश्यकता की पूर्ति अन्य ब्लड बैंक से पूरी की जा सके। इसी अंतर्गत शिवाय हॉस्पिटल में शिवाय ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया जा रहा है।
       मौके पर डॉ अनिकेत भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *