26वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का हुआ शुभारंभ
आज बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर के मैहर गार्डन के प्रांगन में 26वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का शुभारंभ हुआ। पूरी गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के पूरे भारतवर्ष से विशेष कर हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश एवं बिहार एवं बंगाल से आये हुए अनुयाइयों ने इसमें भाग लिया। ये शिविर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एवं शाम 5 से 7 बजे तक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगा। शंकराचार्य जी का आशिर्वाद प्राप्त करने के लिए एवं उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तजनों में उत्साह देखा जा रहा था। शंकराचार्य जी अपने प्रवचन के बाद भक्तों के द्वारा पूछे गये धर्म से सम्बन्धित प्रश्नों का भी उत्तर दिए। शंकराचार्य जी के साथ मंच पर शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पानंदजी, प्रफुल ब्रह्मचारी जी महराज एवं ऋषिकेष जी महाराज उपस्थित थे। भारतवर्ष के सभी प्रान्तों से आये हुए अनुयाइयों में सीमा तिवारी, सुधा शर्मा, मूलचंद राठी, देवाशीष गोस्वामी, चंद्र प्रकाश जंडियाल, सुशील ठाकुर, शम्भू नाथ झा एवं सुनील मिश्रा एवं सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद वाहिनी की पश्चिम बंगाल एवं बिहार की अध्यक्षा निभा प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई। प्रशासन के तरफ से हर तरह का सहयोग किया जा रहा है । पुलिस प्रशासन दिन रात मुस्तैद है। आशा है कल परसों भारतवर्ष के और भी प्रांतों से भक्तों के आने की उम्मीद है ।