उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी ने किया बाबा साहब को नमन
दुमका: भारतीय संविधान के निर्माता एवं महान समाज सुधारक भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को जिले के उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया।
जिले के अंबेडकर चौक में अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि संविधान के रचयिता,ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ. अम्बेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद्, कानूनी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया। डॉ. अंबेडकर साहब की सामाजिक न्याय की अवधारणा अतुलनीय थी जो सामाजिक समरसता का संदेश देता है। बाबा साहब अम्बेडकर का पूरा जीवन प्रेरणाश्रोत है उनके विचारों,आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यता है। संवाददाता: आलोक रंजन