नामांकन के लिए आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 725 सीट के विरुद्ध नामांकन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में समिति द्वारा 706 सीटों पर नामांकन करने की स्वीकृति दी गई। सभी वार्डेन को निर्देश दिया गया कि बचे हुए सीट पर प्राप्त आवेदन के आधार पर नामांकन करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान सभी विद्यालयों में सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, रसोईघर और कक्षों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन