जिले में बाघमारा स्तिथ इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) से बसों का संचालन पूर्ण रूप से 10 अप्रैल से किया जा रहा हैं। ऐसे में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए यत्र-तत्र चौक-चौराहे से बसों का संचालन को लेकर जांच अभियान चला कर कार्रवाई की गई।
इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जानकारी मिल रही थी कि इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों के संचालन के नाम पर चौक-चौराहों से गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में आज के जांच अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले दो बसों (Jh04AD2741/Jh04L9049) से कुल 21000 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।