देवघर (शहर परिक्रमा)

रॉयल इनफील्ड शोरूम में हंटर 350 की नई मॉडल लॉन्च

देवघर: आज दिनांक 26.04.25 को सारवां रोड, करनीबाग अवस्थित मोटो रेबल रॉयल इनफील्ड शोरूम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर हंटर 350 की नई मॉडल लॉन्च की गई। यह लॉन्चिंग रॉयल इनफील्ड शोरूम के प्रोपराइटर संजीत कुमार व रंजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
   मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर संजीत कुमार व रंजीत कुमार ने बताया कि यह बाइक पुरे झारखण्ड के सभी शोरूम में एक साथ तीन कलर में लॉन्च किया गया है। यह सभी मॉडल बुकिंग के लिए उपलब्ध है।


    वहीं बाइक के फीचर के बारे में बताते हुए मैनेजर नितेश सिंह ने कहा कि इस बाइक में एक्स्ट्रा कंफर्ट एड किया गया है। साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस 150 से बढ़कर 160mm कर दी गई है। यह बाइक टिरिपर पोड नेविगेसन से लैस है ताकि मोबाइल से कनेक्ट कर रोड के दिशा निर्देशों को प्राप्त किया जा सके। वहीं अब यह वाईक यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर के साथ उपलब्ध है तथा इसके एवं अपर वर्जन में एलईडी हेड लैंप है और इस बाइक में स्लीप एंड एसिस्ट क्लच दिया गया है जो कि राइडिंग एक्सपीरियंस को ओर बेहतर स्मूथ बनाता है।
    मौके पर सेल्स मैनेजर इरफ़ान अंसारी सहित शहर के कई गणमान्य मौजूद थे।