देवघर (शहर परिक्रमा)

स्कूल रुआर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

देवघर: आज दिनांक 26.04.25 को शिल्पग्राम के सभागार में जिलास्तरीय स्कूल रुआर कार्यक्रम का शुभारंभ हीरा कुमार अपर समाहर्ता देवघर की अध्यक्षता में किया गया।
सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उसके बाद मातृमंदिर स्कूल के छात्राओं एवं संगीत शिक्षक मनोज कुमार झा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल रुआर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार द्वारा स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत बच्चों को नामांकित करने हेतु प्रेरित किया गया । अपर समाहर्ता हीरा कुमार के द्वारा स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालय में अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए विकसित राज्य एवं विकसित देश बनाने का सुझाव दिया गया। एडीपीओ अम्बुज पाण्डेय द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों जनप्रतिनिधियों एवं छात्राओं से बिगुल (सीटी) बजवा कर कार्यक्रम का आगाज कराया गया । उनके द्वारा बताया गया कि सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी कर्मी एवं बच्चे दिनांक 25.4.25 से 10.5.25 तक चलने वाले स्कूल रुआर कार्यक्रम में अभिभावकों एवं बच्चों को नामांकन कराने हेतु जागरूक करें । जिस प्रकार सीटी की गूंज यहां गूंज रही है उसी प्रकार वैसे बच्चे जो नामांकन से वंचित है उन्हें सीटी बजाकर जागरूक करें । उनके द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय स्तर पर कराए जाने वाले कार्यक्रम को बताया गया ।
ज्ञात हो कि जिला स्तर पर अभियान के शुभारंभ होने के पश्चात सभी प्रखण्ड में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्कूल रुआर कार्यक्रम किया जाना है उसके बाद दिनांक 10.05.25 तक तिथिवार विद्यालय स्तर पर अभियान चलाकर नामांकन हेतु आंगनबाड़ी के बच्चे की सूची तैयार करना, विद्यालय स्तर पर क्वीज निबंध रंगोली चित्रांकण आदि प्रतियोगिता कराना, जल संरक्षण सहित अन्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए 06 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकन कराना ।मंच का संचालन सीआरपी राकेश कुमार राय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विनोद तिवारी बीईईओ देवघर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार रामसागर सिंह चौधरी मधु कुमारी सुनिता होरो आभा मंडल आदि का अमूल्य योगदान रहा ।
जिला स्तरीय स्कूल रुआर कार्यक्रम में श्री गुलाब यादव पंचायत समिति सदस्य सहित विभिन्न प्रखण्डों के जनप्रतिनिधि, मुखिया, अध्यक्ष सहित सभी सीआरपी बीआरपी कस्तुरबा गांधी विद्यालय के वार्डेन, रिसोर्स टीचर बीपीओ आदि उपस्थित थे ।