देवघर (शहर परिक्रमा)

माता शीतला की वार्षिक नगर पूजा धूमधाम से मनाई गई

श्री श्री शीतला पूजा समिति की ओर से नगर कल्याण एव शांति हेतु माता शीतला की वार्षिक नगर पूजा और नगर कुमारी भोजन का आयोजन दिनांक 15.4.20025 दिन मंगलवार को बड़ी ही धूमधाम से किया गया l
इस अवसर पर माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमर पड़ी सुबह 3:00 बजे से ही मंदिर में भक्तों का प्रवेश दर्शन और पूजन हेतु शुरू हो गई थी। बारिश की रिम झिम फुआरों के बीच भक्तों की लाइन आज़ाद चोक से आगे तक चली गई, जो दोपहर 1 बजे तक रही। 3 बजे माता की वार्षिक पूजा संजय मिश्रा द्वारा वैदिक विधि से सम्पन्न हुई। तत्पश्चात समिति द्वारा मंदिर के दोनों साइड स्टॉल लगा कर महाप्रसाद का वितरण किया गया l
साथ ही नगर कुंवारी भोजन केशरवानी आश्रम में किया गया जिसमें हजारों कुंवारी कन्याएं और बटुकों ने सात्विक भोजन किया l

इस कार्य में अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद केसरी, अनिल कुमार केसरी, अमरनाथ दास, सुनील कुमार केसरी, नवीन केसरी, जय प्रकाश गुप्ता, गोपाल वर्मा, अनिल गुप्ता, किशोर कुमार केसरी, नरेश कुमार केसरी के साथ समिति के सभी सदस्य लगे रहे।

संवाददाता: अजय संतोषी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *