सतुआ संक्रांति के दिन बाबा बासुकीनाथ को लगा सतुआ, गुड एवं कच्चे आम का भोग
बासुकीनाथ(दुमका): बैशाख मास के पहले दिन प्रतिपदा तिथि सोमवार बिसुआ पर्व सतुआ संक्रांति के दिन बाबा बासुकीनाथ को प्राचीन परम्पराओं के अनुसार सतुआ,चना का सत्तू, गुड, दही एवं आम सहित अन्य पूजन सामग्रियों का नेम निष्ठा से भोग लगाया गया।

बासुकीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सदाशिव पंडा ने वैशाख मास की पहली सोमवारी को बाबा बासुकीनाथ जी को सतुआ संक्रांति सोमवार के दिन बाबा बासुकीनाथ सहित माता पार्वती एवम अन्य देवी देवताओं को सत्तू और अन्य पूजन सामग्रियों को नेम निष्ठा से समर्पित किया। इस अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर के दर्जनों पंडा, पुरोहित एवं मंदिर कर्मी मौके पर मौजुद थे।
संवाददाता: शोभाराम पंडा